मयंक अग्रवाल ने बांग्लादेश के खिलाफ 243 रन की पारी खेलकर एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया

भारतीय टेस्ट टीम के ओपनर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने टेस्ट क्रिकेट में आते ही धूम मचा दी है। भारत के लिए उन्होंने अब तक खेले टेस्ट मैचों में गजब की बल्लेबाजी करते हुए खूब प्रभावित किया है। मयंक घरेलू स्तर पर भी रन बनाने के लिए जाने जाते हैं और अब उन्होंने यही क्रम अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी जारी रखा है। बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में उन्होंने ना सिर्फ अपने टेस्ट करियर की बेस्ट पारी खेल डाली साथ ही साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में वो दो दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए।
बांग्लादेश के खिलाफ मयंक अग्रवाल ने 330 गेंदों का सामना करते हुए 243 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 28 चौके व 8 छक्के भी जड़े। टेस्ट क्रिकेट में ये मयंक अग्रवाल की ये सबसे बेस्ट पारी साबित हुई। साथ ही साथ वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में दो दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए। मयंक ने इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ विशाखापत्तनम टेस्ट में दोहरा शतक लगाया था और 215 रन की पारी खेली थी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में एक-एक दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ, विराट कोहली और रोहित शर्मा हैं। अब मयंक अग्रवाल ने इस सभी खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में दो दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।