भारतीय टीम में नहीं चुने जाने से बेहद निराश थे सूर्यकुमार यादव

ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए भारतीय टीम में नहीं चुने जाने से सूर्यकुमार यादव निराश हुए थे। आइपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले यादव ने यूएई में आइपीएल के दौरान शानदार बल्लेबाजी कर अपनी दावेदारी रखी थी। सूर्यकुमार को टीम इंडिया से बाहर रखे जाने पर मुख्य कोच रवि शास्त्री से लेकर सीमित ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा ने भी अपनी प्रतिक्रिया जताई थी।
30 साल के सूर्यकुमार यादव ने आइपीएल 2020 के 16 मैचों में 40 की औसत से चार अर्धशतकों के साथ 480 रन बनाए। टीम इंडिया में जगह नहीं मिलने पर यादव ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने अपनी अनदेखी पर कहा, जब ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा की गई तो मैं निराश था। मुझे टीम में चुने जाने की पूरी उम्मीद थी। मैं टूर्नामेंट में अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था। मैं पिछले दो वर्षो में केवल आइपीएल में ही नहीं, बल्कि सफेद गेंद क्रिकेट में अच्छा कर रहा था।