25 साल बाद फिर साथ आएंगे माधुरी दीक्षित और संजय कपूर

फिल्म ‘राजा’ में राजा और मधु के किरदार में संजय कपूर और माधुरी दीक्षित की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था। करीब ढाई दशक बाद दोनों की यह जोड़ी एक बार फिर स्क्रीन पर फिर से आने के लिए तैयार हैं। लेकिन इस बार दोनों बड़े पर्द पर नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर साथ दिखेंगे। दरअसल, संजय और माधुरी नेटफ्लिक्स की एक वेब सीरीज में साथ काम कर रहे हैं।
इस शो से माधुरी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर डेब्यू कर रही हैं। जबकि संजय इससे पहले वेब सीरीज ‘द गॉन गेम’ और एंथोलॉजी फिल्म ‘लस्ट स्टोरीज’ में काम कर चुके हैं। सीरीज़ की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। संजय के मुताबिक वह 25 अक्टूबर से महाराष्ट्र के नासिक में इस शो की शूटिंग कर रहे हैं। दिसंबर के पहले सप्ताह तक उनके हिस्से की शूटिंग खत्म हो सकती है।
इस सस्पेंस ड्रामा शो की कहानी एक सुपरस्टार के इर्दगिर्द घूमती है। जिसके जीवन में कुछ ऐसी घटनाएं घटती हैं, जिससे उसका करियर अर्श से फर्श पर आ जाता है। आपको बता दें मार्च में महामारी और लॉकडाउन की वजह से शो की शूटिंग रुक गई थी। लेकिन अक्टूबर से शो की शूटिंग दोबारा शुरू हुई है।