विराट कोहली वनडे सीरीज से पहले सुपर टच में आए नजर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 27 नवंबर यानी शुक्रवार को खेलेगी। इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया की तैयारी अपने चरम पर है और कप्तान विराट कोहली भी काफी अच्छी लय में नजर आ रहे हैं।
विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट सीरीज से पहले यूएई में आइपीएल खेलकर आए हैं और ये सीजन उनके लिए ठीक-ठाक रहा। यूएई में अपनी टीम के लिए विराट ने कुछ अच्छी पारियां भी खेली तो कुछ पारियों में निराश भी किया। अब एक बार फिर से कप्तान व बल्लेबाज के तौर पर विराट कोहली की बड़ी परीक्षा होने जा रही है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में जीत दर्ज करने के लिए कप्तान विराट कोहली का बल्ला चलना जरूरी है।
सिडनी में होने वाले पहले मुकाबले से पहले विराट कोहली जमकर अभ्यास कर रहे हैं और नेट में बल्लेबाजी करते हुए उनका एक वीडियो बीसीसीआइ ने शेयर किया है जिसमें वो बेहतरीन टच में नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि विराट बेहतरीन टाइमिंग के साथ अपने शॉट्स लगा रहे हैं। यही नहीं शॉट्स लगाते समय उनका फुटवर्क भी शानदार लग रहा है।