दिशा पाटनी ने महंगी गाड़ी छोड़ रिक्शा में की सवारी

फिल्म अभिनेत्री दिशा पाटनी वर्सोवा में एक ऐड की शूटिंग कर रही थीl शूटिंग पूरी होने के बाद उन्होंने अपनी महंगी गाड़ी को छोड़ एक रिक्शा से यात्रा की हैl बॉलीवुड के कई कलाकार रिक्शा में सवारी करते हुए नजर आए हैंl वह अपनी महंगी कार को छोड़ रिक्शा में सफर करना पसंद करते हैंl फिल्म अभिनेत्री दिशा पाटनी को भी हाल ही में पपराजी ने वर्सोवा में शूटिंग पूरी करने के बाद अपनी महंगी गाड़ी छोड़ रिक्शा में सवारी करते पायाl
दिशा पाटनी ऐड शूट करने के लिए निकली थीl शूटिंग पूरी करने के बाद उन्होंने ऑटो रिक्शा की सवारी कीl उन्हें ऑटो रिक्शा में बैठा देख फोटोग्राफर्स ने जमकर फोटोबाजी कीl फोटो में दिशा पाटनी को ब्लैक कलर का टॉप और ट्राउजर पहने देखा जा सकता हैl साथ ही उनके बाल खुले हुए हैं और उन्होंने फेस मास्क पहन रखा हैl