भारतीाय टीम ने सिडनी टेस्ट मैच को ड्रॉ कराया

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर भारत ने दूसरी पारी में 334 रन बनाए और महज 5 विकेट गंवाया। मैच ड्रॉ हुआ लेकिन भारतीय टीम ने 131 ओवर मैदान पर टिककर 41 साल पुराना इतिहास दोहराया। इस ड्रॉ के साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम का भारत के खिलाफ जीत हासिल कर सीरीज में बढ़त बनाने का सपना टूट गया।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया तीसरा टेस्ट मैच हनुमा विहारी और आर अश्विन की यादगार साझेदारी के लिए याद रखा जाएगा। दोनों ने मिलकर 43 से भी ज्यादा ओवर खेला और 62 रन की अटूट साझेदारी कर मैच को ड्रॉ कराया। इस दौरान हनुमा ने 130 गेंद खेलकर 20 जबकि अश्विन ने 128 गेंद का सामना कर 39 रन बनाए।
भारतीय टीम ने सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में 131 ओवर तक बल्लेबाजी की जो इससे पहले साल 1980 में हुआ था। दिल्ली में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने ऐसा किया था। सबसे ज्यादा ओवर तक बल्लेबाजी करने की बात करें तो 1979 में इंग्लैंड के ओवर में टीम ने 150.5 ओवर तक मैदान पर टिकने की कमाल किया था।
भारतीाय टीम ने सिडनी टेस्ट मैच को ड्रॉ कराया और सीरीज के 1-1 की बराबरी को कायम रखा। एड़िलेड में खेला गया पहला टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीता था। इसके बाद भारत ने जोरदार वापसी करते हुए मेलबर्न टेस्ट में मेजबान को इतने ही विकेट से हराते हुए सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल की थी। सीरीज का चौथा और आखिरी मैच ब्रिसबेन में खेला जाना है जो निर्णायक साबित होगा।