अनूप जलोटा ने अपनाया सत्य साईं बाबा का भेष

अनूप जलोटा ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज़ शेयर की हैं जिनमें वो सत्य साईं बाबा के गेटअप में नज़र आ रहे हैं। अनूप जलोटा ने मेकअप के जरिए सत्य साईं बाबा का रूप धारण किया है। अगर आप फोटोज़ देखेंग तो आपको अनूप जलोटा के बालों से लेकर वेशभूषा तक सब कुछ सत्या साईं बाबा जैसा ही नज़र आएगा। इन फोटोज़ में सिंगर के बाल हल्के घुंघराले नज़र आ रहे हैं वहीं उन्होंनें ऑरेंज रंग के कपड़े पहने हुए हैं।
भजन सम्राट ने इंस्टाग्राम पर दो फोटो शेयर की हैं पहली फोटो में एक मेकअप आर्टिस्ट उनका मेकअप करता दिख रहा है। वहीं दूसरी फोटो में अनूप मेकअप करवाने के बाद वो सत्य साईं बाबा के रूप में तैयार होकर कुर्सी पर बैठे दिखाई दे रहे हैं। इन फोटोज़ को शेयर करते हुए सिंगर ने अपने फैंस से ये भी पूछा है कि वो कैसे लग रहे हैं। अनूप ने अपने कैप्शन में लिखा, ‘तो कैसा लगा आपको ये ट्रांस्फॉर्मेशन? क्या मैं सत्य साईं बाबा जी की तरह नहीं लग रहा हूं?'।अनूप जलोटा की ये फोटोज़ सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।