भारतीय टीम का चौथे टेस्ट में कैसा होगा प्लेइंग इलेवन

भारतीय टीम को चौथे मैच में प्लेइंग इलेवन का चयन करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। कप्तान रहाणे और कोच रवि शास्त्री को निर्णायक टेस्ट में उतरने के लिए तेज गेंदबाजी आक्रमण पर माथा पच्ची करना होगा। शार्दुल ठाकुर को टी नटराजन पर तरजीह दी जा सकती है तो वहीं वॉशिंग्टन सुंदर को टेस्ट डेब्यू का मौका मिल सकता है। कुलदीप यादव भी टीम में जगह बना सकते हैं।
भारतीय टीम के लिए पारी की अच्छी शुरुआत करने की जिम्मेदारी एक बार फिर अनुभवी रोहित शर्मा और युवा शुभमन गिल पर रहेगी। दूसरे टेस्ट में दोनों ही पारियों में भारत को इस जोड़ी ने अच्छी शुरुआत दिलाई थी। लंबे समय बात किसी ओपनिंग जोड़ी ने 20 ओवर बल्लेबाजी की थी।
तीसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा के मजबूती से विकेट बचाने की जिम्मेदारी रहेगी तो वहीं चौथे नंबर पर कप्तान रहाणे टीम के लिए मेलबर्न जैसी मैच जिताउ पारी खेलना चाहेंगे। पांचवें नंबर पर रिषभ पंत बल्लेबाजी करने आएंगे लेकिन इस मैच में वह बतौर बल्लेबाज खेल सकते हैं। प्रैक्टिस मैच और फिर सिडनी में दमदार पारी खेलने के बाद उनको टीम में रखना फायदेमंद होगा।