अभिनेत्री प्रणिता सुभाष ने राम मंदिर निर्माण के लिए दिए एक लाख

अभिनेत्री प्रणिता सुभाष ने अयोध्या में राम मंदिर के भव्य निर्माण के लिए 1 लाख रुपए की निधि समर्पित करने की घोषणा की हैl प्रणिता सुभाष ने ट्विटर पर अपने योगदान की घोषणा करते हुए लिखा, 'अयोध्या राम मंदिर निधि समर्पण अभियान में मैं 1 लाख देने का संकल्प लेती हूंl मैं आप सभी से निवेदन करती हूं कि इस ऐतिहासिक क्षण का भागीदार बनेl राम मंदिर निधि समर्पणl' प्रणिता सुभाष का यह निर्णय सभी को पसंद आया हैl उनके इस आवाहन को अब तक 28 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका हैl विश्व हिंदू परिषद के 5 कार्यकर्ता 10 करोड़ घरों में जाकर समर्पण निधि लेंगेl