नवदीप सैनी गेंदबाजी करते हुए अचानक से इंजर्ड हो गए

ब्रिसबेन टेस्ट मैच के पहले ही दिन टीम इंडिया के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी गेंदबाजी करते हुए अचानक से इंजर्ड हो गए और इसके बाद वो मैदान नहीं उतर पाए। इससे पहले भी टीम इंडिया के खिलाड़ी चोटिल हो चुके हैं जिसमें कुछ तो ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें चोट लगी जिसमें मो. शमी या फिर रवींद्र जडेजा शामिल थे, लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें चोट नहीं लगी। तीसरे मैच के दौरान आर अश्विन व हनुमा विहारी भी तकलीफ में दिखे तो वहीं केएल राहुल के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ।
भारतीय खिलाड़ियों के लगातार चोटिल होने पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर-बल्लेबाज ने सवाल उठा दिए और कहा कि, भारतीय खिलाड़ियों के जज्बे पर किसी तरह का कोई सवाल नहीं उठाया जाना चाहिए, लेकिन टीम इंडिया के इतने खिलाड़ी चोटिल हो रहे हैं इसका पता जरूर लगाना चाहिए क्योंकि इसकी वजह से पूरी टीम टेस्ट सीरीज के दौरान बेहद परेशान रही। टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों के चोटिल होेने की वजह से आखिरी टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन का चयन करना भी कठिन हो गया था।