क्रिकेटर मोहम्मद सिराज को पिता की कब्र पर देख भावुक हुए धर्मेंद्र

भारतीय क्रिकेट टीम की इस बड़ी जीत की ख़ुशियां देशभर में मनायी गयीं। वहीं, बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ ने भी टीम इंडिया को जमकर शुभकामनाएं दीं। मगर, वेटरन एक्टर धर्मेंद्र को जिस खिलाड़ी ने सबसे अधिक प्रभावित किया, वो हैं तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज। अपने खेल और देश के लिए सिराज के समर्पण ने धर्मेंद्र को भावुक कर दिया। उन्होंने ट्विटर सिराज के लिए एक नोट लिखा।
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान सिराज के पिता का निधन हो गया था, मगर सिराज ने इस ग़म का असर खेल पर नहीं पड़ने दिया और दौरा जारी रखा। सिराज का यह टेस्ट डेब्यू भी था। गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद सिराज सीधे अपने पिता की कब्र पर गये। तस्वीरें देखकर धर्मेंद्र पिघल गये। वेटरन एक्टर ने सिराज की एक फोटो शेयर करके लिखा- सिराज, भारत माता के वीर सपूत तुम्हें बहुत प्यार। नाज़ है तुझ पर। दिल पर वालिद की मौत का सदमा लिये तुम वतन की आन के लिए मैच खेलते रहे। और एक अनहोनी जीत वतन के नाम दर्ज़ करके लौटे। कल तुझे अपने वालिद की कब्र पर देखकर मनन भर आया।