नताशा दलाल के साथ शादी को लेकर वरुण धवन हैं बेहद उत्साहित

अभिनेता वरुण धवन आज अलीबाग में नताशा दलाल के साथ शादी कर रहे हैंl अब उनकी शादी को लेकर खबरें आई है कि वह काफी खुश है और बच्चों की तरह यहां-वहां भाग रहे हैंl वरुण धवन की शादी अलीबाग के द मेंशन हाउस में हो रही हैl वहां पर परिवार के लोग और खास दोस्त पहुंच चुके हैंl
वरुण धवन की शादी में कुछ चुनिंदा मेहमानों को ही बुलाया गया हैl इनमें से कई लोग पहुंच चुके हैंl एक मेहमान से बात करने पर उन्होंने कहा, 'हमें मीडिया से बात करने से मना किया गया हैl सब कुछ अच्छा चल रहा हैl पूरी प्लानिंग अच्छे तरीके से की गई हैl ज्यादा मेहमानों को नहीं बुलाया गया हैl सभी का ध्यान रखा जा रहा हैl मैं वरुण के दोस्तों और ऐसे लोगों को भी देख रहा हूं, जिन्हें मैं नहीं पहचानता हूंl वह नताशा की ओर से होंगेl वरुण धवन के भाई रोहित धवन सभी का ध्यान रख रहे हैं और डेविड धवन तनावमुक्त है और उन्हें बिल्कुल भी चिंता करने की जरूरत नहीं हैl वह बस रिलैक्स और छोटे बेटे की शादी को एंजॉय कर रहे हैंl'