भारत की जीत के बाद गावस्कर ने खास अंदाज में मनाया था जश्न

गावस्कर ऑस्ट्रेलियाई खेल चैनल 7 के कमेंटेटर पैनल में शामिल थे। टीम इंडिया ने जब जीत दर्ज की, तो उसके बाद स्टेडियम के अंदर तो गजब का नजारा था ही, वहां मौजूद गावस्कर चैनल 7 टीम के साथ इस जश्न को मना रहे थे। वीडियो में साफ है कि गावस्कर हाथों में रेडवाइन का ग्लास ऊपर उठाकर खुशी से कमरे में इधर से उधर घूम रहे हैं और इस बीच वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा उनको गले लगाकर कह रहे हैं कि हम जीत गए, हम जीत गए। क्या शानदार सीरीज थी। वहीं वहां मौजूद ऑस्ट्रेलियाई लोग भी गावस्कर के साथ अपनी खुशी जाहिर कर रहे थे। गावस्कर ने कहा कि मेरी जिंदगी में अब जितना भी समय बचा है, मैं इन पलों को हमेशा संजोकर रखूंगा। मैं अभी भी चंद्रमा के ऊपर कक्षा में चक्कर लगा रहा हूं।