रवि दुबे और निया शर्मा की वेब सीरीज़ का ट्रेलर हुआ रिलीज़

टीवी एक्टर रवि दुबे और निया शर्मा जमाई 2.0 सीज़न 2 में एक बार फिर साथ आ रहे हैं। ज़ी5 पर 26 फरवरी को आ रही वेब सीरीज़ का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज़ कर दिया गया। जमाई 2.0 मूल रूप से छोटे पर्दे के बेहद कामयाब शो जमाई राजा का डिजिटल रूपांतरण है, मगर इसमें दर्शकों की रुचि के अनुसार काफ़ी बदलाव किये गये हैे। 'जमाई 2.0 सीजन 2' में रवि दुबे और निया शर्मा ने अपने ओरिजिनल किरदारों सिद्धार्थ और रोशनी को निभाया है।