पाकिस्तान के विकेटकीपर ने जमाया तूफानी शतक

पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में धमाकेदार शतक बनाया है। टी20 में शतक बनाने के साथ ही इस बल्लेबाज ने ऐसी उपलब्धि हासिल कर ली जो आज से पहले कोई पाकिस्तानी विकेटकीपर नहीं कर पाया था। रिजवान तीनो फॉर्मेट में शतक लगाने वाले पाकिस्तान के अकेले और दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज के पहले मैच में रिजवान ने शानदार शतकीय पारी खेली। महज 64 गेंद पर इस बल्लेबाज ने 104 रन की पारी खेलकर टीम को 169 रन तक पहुंचाया। इस पारी के दौरान उन्होंने 6 चौके और 7 छक्के लगाए। ओपनिंग करने उतरे रिजवान ने धमाकेदार शतक बनाने के साथ ही एक ऐसा रिकॉर्ड बना डाला जो किसी पाकिस्तानी विकेटकीपर ने नहीं बनाया था।