शिल्पा शेट्टी ने शहनाज गिल का वायरल मीम 'साड्डा कुत्ता किया रीक्रिएट

फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी को मुंबई में सुपर डांसर चैप्टर 4 के प्रोमो शूट के दौरान स्पॉट किया गयाl वह स्टूडियो से बाहर निकल रही थीl इस मौके पर उन्हें एक कुत्ता नजर आया हैl इसके बाद उन्होंने मजेदार अंदाज में शहनाज गिल का 'साड्डा कुत्ता, कुत्ता' मीम रीक्रिएट किया हैl शिल्पा शेट्टी स्टूडियो के बाहर कुत्ते को देखकर अपने उत्साह को रोक नहीं पाई और उन्होंने शहनाज गिल का डायलॉग रीक्रिएट कियाl
इस मौके पर शिल्पा शेट्टी के साथ कोरियोग्राफर गीता कपूर भी नजर आईl शिल्पा शेट्टी ने जैसे ही कुत्ता देखा उन्होंने कहा, 'तेरा कुत्ता कुत्ता, मेरा कुत्ता टॉमीl' इसपर गीता ने हंसते हुए कहा, 'मेरा तो कुत्ता टॉमी छे' शिल्पा शेट्टी के इस मीम को लोग काफी पसंद कर रहे हैंl