इशांत शर्मा पूरा करेंगे टेस्ट मैचों का शतक

इशांत शर्मा ने साल 2007 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर में की थी। इसके बाद से इस भारतीय पेसर ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। इशांत ने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में टेस्ट क्रिकेट में अपने विकेटों का तिहरा शतक पूरा किया था। वह अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में बुधवार से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाले डे-नाइट टेस्ट मैच में अपना शतक पूरा करेंगे। वह भारत के लिए 100 टेस्ट खेलने वाले दूसरे तेज गेंदबाज बनेंगे।
भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज अभी 1-1 से बराबर है। दाएं हाथ के गेंदबाज इशांत से पहले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। ईशांत के नाम 99 टेस्ट में 302 विकेट हैं। उन्होंने अब तक 99 टेस्ट मैचों में कुल 302 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान एक पारी में उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 74 रन देकर सात विकेट है। ईशांत ने इस दौरान 18,420 गेंदें फेंकी है जिसमें 9731 रन खर्च किए हैं। 11 बार उन्होंने पारी में पांच विकेट हासिल किए हैं।