रकुलप्रीत सिंह ने 'पॉरी' मीम को दिया योगा ट्विस्ट

अभिनेत्री रकुलप्रीत सिंह ने 'पॉरी' मीम पर एक वीडियो शूट किया है लेकिन इसे उन्होंने योगा का ट्विस्ट दिया हैl रकुल ने इसे इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जो कि बड़ी तेजी से वायरल हो रहा हैl ड्रग एंगल में नाम आने के बाद पूछताछ के लिए एनसीबी दफ्तर बुलाई गई रकुलप्रीत सिंह अब जल्द फिल्मों में नजर आनेवाली हैl इन दिनों वह अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैl
कोरोना से ठीक होने के बाद वह मालदीव में वेकेशन मनाती भी नजर आई थीl बहरहाल कई कलाकार 'पॉरी' मीम से जुड़ रहे हैंl हालिया ऐसा करनेवाली अभिनेत्री रकुलप्रीत सिंह हैl उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया हैl इसमें वह अपने योगा इंस्ट्रक्टर के साथ 'पॉरी'गाने पर योगा करती नजर आ रही हैl वीडियो में रकुलप्रीत सिंह के अलावा इंस्ट्रक्टर अनुष्का को भी योगा करते हुए देखा जा सकता हैl