भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा टी नटराजन के ‘मजबूत व्यक्तित्व’ से काफी प्रभावित हैं और उनका मानना है कि तमिलनाडु का बायें हाथ का यह तेज गेंदबाज शीर्ष स्तर पर सफलता हासिल करने की भूख की बदौलत अच्छा प्रदर्शन करता रहेगा.
नटराजन टीम के साथ नेट गेंदबाज के तौर पर आये थे. उन्होंने गेंदबाज मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 369 रन पर समेट दिया और रोहित के अनुसार यह किसी उपलब्धि से कम नहीं है.