इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन की शुरुआत 9 अप्रैल से होगी और पहला मैच मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच खेला जाएगा। आइपीएल 2021 के ओपनिंग सेरेमनी में शामिल होने के लिए इस बार बीसीसीआइ की तरफ से पहली बार भारतीय दिव्यांग क्रिकेट परिषद के प्रतिनिधियों को शामिल होने का निमंत्रण भेजा है। बीसीसीआइ के सेक्रेटरी जय शाह ने ये बेहतरीन कदम उठाया है और आइपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब भारतीय दिव्यांग क्रिकेट परिषद के सदस्य आइपीएल के उद्घाटन समारोह का हिस्सा बनेंगे।
वहीं दूसरी तरफ डीसीसीआई के अध्यक्ष महंतेश जीके ने इसके लिए जय शाह का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि, हमें दुनिया के सबसे बड़े टी20 टूर्नामेंट के ओपनिंग सेरेमनी का हिस्सा बनने का निमंत्रण बीसीसीआइ की तरफ से दिया गया है और हम तहेदिल से इसके लिए जय शाह का शु्क्रिया अदा करते हैं। उन्होंने कहा कि, जय शाह ने हमेशा ही दिव्यांग क्रिकेट को बढ़ावा दिया है और इसकी बेहतरी के लिए काम किया है।